5G Mobile Under 15000: बेहतरीन 5G मोबाईल धांसू फीचर के साथ, सिर्फ 15 हजार मे

5G Mobile Under 15000: जब से 5G इंडिया मे लॉन्च हुआ है तब से 5G फोन लेने ही होड लगी है अगर आप भी उन्ही मे से है और बजट अनुसार 5G मोबाईल तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश आज यही खत्म हो जाएगी। आज आपको इस लेख मे बताते चलते है किफायती दाम मे 5G मोबाईल जो आपकी जेब से दूर नहीं होगा।

5G Mobile  Under 15000

5G Mobile Under 15000

  • Redmi 13C 5G
  • Realme C67 5G
  • Oppo A59 5G
  • Vivo Y28 5G
  • Realme Narzo 60X 5G

1.Redmi 13C 5G Mobile Under 15000

रेडमी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बजट सेगमेंट मे Redmi 13C 5G को लॉन्च किया है जो इस प्राइस मे एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है यह फोन को आप अपने जेब खर्चे कि प्राइस मे आप खरीद सकते है चलिए जानते है इस फोन कि कीमत और फीचर के बारे मे।

Redmi 13C 5G Under 15000
  • DISPLAY: Redmi 13C 5G का 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1600 pixels देखने को मिलता है और 90Hz का रिफ्रेश साथ मे 450 nits Brightness और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • Camera: फोटोग्राफी के लिए 50 MP का प्राइमेरी कैमरा 0.08 MP का auxiliary लेंस दिया गया है वही फ्रन्ट कैमरा 5 MP मिलता है जिसकी मदद से आप 1080 मे @ 30fps HDR तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • Processor: इस फोन मे प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 प्लस यूज किया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। और Mali-G57 MC2 होगा।
  • Battery: इस फोन के लिए 5000 mAh कि बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो इस फोन के लिए बेहतर है
  • Storage: यह फोन तीन वेरीअन्ट मे उपलब्ध है 4+128, 6+128 और 8+256 होगा। अगर देखा जाए तो इस बजट मे बेहतर ऑप्शन रहेगा।
  • Price: Redmi 13C 5G कि प्राइस कि बात करे तो 4+128कि कीमत 10999 वही 6+128 कि 12499 और 8+256कि कीमत 14499 है
Display 6.74 PS LCD, 90Hz Rerfresh Rate, 450 Nits Brightness
Protection Gorilla Glass Protction
Resolution720 x 1600 pixels (260ppi density)
ProcessorMediatek Dimensity 6100+ (6 nm) Octa-core 2.2 GHz
Camera50 MP Primary Wide Angle (f/1.8), 0.08 MP (auxiliary lens)
Selfie Camera5 MP
Battery 5000 mAh With 18W Fast Charger
Fingerprint LockSide-mounted fingerprint scanner
Price4+128 GB, Rs10999
6+128 GB, Rs12499
8+256 GB, Rs 14499
Redmi 13C 5G Mobile Under 15000 specifiaction

2.Realme C67 5G Mobile Under 15000

5G Mobile Under 15000 मे बेहतरीन मोबाईल Realme C67 5G को भी शामिल किया है 5G कि दुनिया मे Realme ने कई मोडेल बाजार मे उतारा है जिसमे से Realme C67 5G भी काम बजट के अनुसार एक बड़िया ऑप्शन है चलिए जानते है इस मोबाईल की और Specification के बारे मे

Realme C67 5G
  • Display: इस फोन का 6.72 का IPS LCD डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है वही 550 निट्स ब्राइट्निस और 120 Hz रिफ्रेश के साथ आता है
  • Camera: Realme C67 5G का 50 MP का वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा है  f/1.8 Aperture और 2 MP डेप्थ सेन्सर कैमरा के साथ आता है वही सेल्फ़ी कैमरा 8 MP का है जो एक साफ सुथरी सेल्फ़ी लेने के लिए मददगार होगा।
  • Processor: इस फोन मे 5G Supported प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 प्लस है Octa core (2.2 GHz) और Mali-G57 MC2 है
  • Battery: इस फोन के लिए 5000 mAh कि बैटरी और और मोबाईल को फास्ट चार्ज करने के लिए Super Vooc 33 वाट का चार्जर दिया गई है जो सिर्फ एक घंटे के अंदर बैटरी को फूल चार्ज कर देता है
  • Storage: Realme कंपनी ने इस के दो वेरीअन्ट मे मार्केट मे लॉन्च किया है 4+128 और 6+128 है जिसको आप 1 TB तक इक्स्पैन्ड कर सकते है।
  • Price: प्राइस कि बात करे तो रेयलमे कि साइट पर इस मोडेल कि कीमत 11999, 4+128 कि है वही 6+128 कि कीमत 13999 है।
Display6.72 IPS LCD, 120 Hz Refresh rate, 550Nits Brightness
Resolution1080 x 2400 Pixels (392 ppi density)
ProcessorMediatek Dimensity 6100+ Octa core (2.2 GHz), Mali-G57 MC2
Camera50 MP Wide Angle Primary Camere,  f/1.8 Aperture, 2 MP Depth sensor
Selfie Camera8 MP
Battery 5000 mAh With Super Vooc 33W, 50% Charge in 29minute
Fingerprint LockSide-mounted fingerprint scanner
Price4+128GB, Rs11999
6+128GB, 13999
Realme C67 5G Mobile Under 15000 Spcification

3.OPPO A59 5G Mobile Under 15000

Oppo यूजर्स के लिए Oppo A59 5G भी एक बेहतर ऑप्शन होगा क्यूंकी इस सेगमेंट मे ओप्पों ने अपना पहला इतना सस्ता मोबाईल लॉन्च लिया है जो 15 हजार से भी काम कीमत मे मिल रहा है

Oppo A59 5G
  • Display: Oppo A59 5G के डिस्प्ले के बात करे तो  6.59 इंच की साइज के साथHD+ LCD Screen में आ रहा है  जिसका रेसोलुशन 720×612 और पिक्सेल डेंसिटी (269 ppi ) का है सके अलावा 90hz रिफ्रेश रेट 720 निट्स ब्राइट्निस भी मिल रहा है।
  • Camera:  इस फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा f.2.2 अपर्चर के साथ 2MP बोका लेंस मिलेगा। इसके साथ वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा आ रहा है।
  • Processor: Oppo के इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट 7nm मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है
  • Battery: ओप्पो A59 5G में आपको 5000 MAH की बैटरी बैकअप मिलता है। इसके अलावा चार्ज करने के लिए आपको सुपर फ़ास्ट 33W चार्जर का मिलेगा। USB type-C सपोर्ट है। 
  • Storage: Oppo इस फोन मे स्टॉरिज 4+128 और 6+128 GB तक मिलेगी, इसमे आप 1 TB तक इक्स्पैन्ड कर सकते है
  • Price: इस फोन के दो वेरीअन्ट है इसलिए इन दोनों मॉडलों कि कीमत बहु अलग अलग है इस फोन 4+128 की कीमत 13999 है और 6+128 की कीमत 15499 रुपये है।
Display6.56 HD+ LCD screen, 720 nits peak brightness, 90Hz Refesh Rate
Resolution1612 x 720 pixels (269ppi density)
ProcessorOcta Core MediaTek Dimensity 6020 7nm
Camera13MP rear camera with f/1.8 aperture, 2MP portrait camera with f/2.4 aperture
Selfie Camera8MP front, with 2.0 aperture
Battery 5000mah, With 33W SuperVOOC fast Charger
Fingerprint LockSide-mounted fingerprint scanner
Price4+128GB, Rs13999
6+128GB, 15499
OPPO A59 5G Mobile Under 1500 Specification

4.Vivo Y28 5G Mobile Under 15000

vivo Y28 5G साल 2024 के जनवरी मे लॉन्च हुआ है वीवों का यह पहला मॉडेल है जो हमारे लेख की कटेगोरी 5G Mobile Under 15000 मे शामिल है चलिए जानते है इस मोबाईल कि कीमत फीचर के बारे मे जिससे हमको इस फोन को खरीदना और आसान हो जाए।

vivo y28 5g
  • Display: इस फोन कि 6.56 inches की डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 720 × 1612 पीक्सेल्स है वही पिक्सेल डेन्सिटी 269 है और 90 Hz रिफ्रेश रेट साथ मे 840 निट्स ब्राइट्निस डिस्प्ले इस फोन मे देखने को मिलेगी।
  • Camera: इस फोन के पीछे की और आपको ड़ुआल कैमरा सेटअप देखने मे मिलता है जिसमे आपको 50MP प्राइमेरी कैमरा (f/1.8) ऐपर्चर, 2 MP का डेप्थ कैमरा (f/2.4) ऐपर्चर मिलता है वही सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट मे 8 MP का प्राइमेरी कमरे मिलेगा।
  • Processor: इस फोन मे 7nm MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है जो 2.2 GHz कि स्पीड पर काम करता है और Mali-G57 MC2 है।
  • Battery: इस फोन मे 5000 mAh का बैटरी बैकअप है जो एक लंबे समय तक यूज करने के लिए काफी है।
  • Price: यह फोन तीन वेरीअन्ट मे उलब्ध है 4+128GB जिसकी प्राइस 13999 है वही 6+128GB कि कीमत 15499 है वही इसकी तीसरे वेरीअन्ट के बात करे तो यह आपको 8+128GB मे 16999 की कीमत मे आएगा।
Display6.56 inches IPS LCD, 840 nits peak brightness, 90Hz Refesh Rate
Resolution 720 × 1612 (269 ppi density)
Processor MediaTek Dimensity 6020 7nm Octa core (2.2 GHz)
Camera50MP Primary Camere (f/1.8) 2 MP Depth Camera (f/2.4)
Selfie Camera8 MP
Battery5000 mAh Li-on Non Removable
Fingerprint LockSide-mounted fingerprint scanner
Price4+128GB, Rs13999
6+128GB, Rs15499
8+128GB, Rs16999
Vivo Y28 5G Mobile Under 15000 Specification

यह भी पड़े-Redmi 13 Series Launch Date In India: इस दिन लॉन्च होंगे रेडमी के तीन मॉडेल Date और specifications हुई लीक, जाने पूरी Detail