About Us
Hello Friends, goldenakhbar ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मे www.goldenakhbar.com के लिए ब्लॉगिंग करता हु। गोल्डन अखबार एक ब्लॉगर द्वारा बनाया एक ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी और टेक रिव्यू पढ़ने करने के लिए उपलब्ध होंगे।
मेरी कहानी (My Story)
मे मध्य प्रदेश से हु, और मुझे लिखने का बहुर शोक था इसलिए माना इस ब्लॉग को शुरू किया। मैंने अपनी शुरुआती प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव से पूरी की है उसके बाद माना BA फिर MBA कि पढ़ाई पूरी कि है इसके बाद मुजे लिखने का मे रुचि थी इस कारण मैंने कही जगह टायपिंग कर कार्य किया पर वह कम पैसे मे मेरे अनुभव का फायदा उठाया जा रहा था इसलिए माना इस ब्लॉग पर अनुभव साझा करने काम शुरू किया। इसलिए मैंने अपना ब्लॉग goldenakhbar.com बनाया है।
हमारा उद्देश्य
इंसान की 4 महत्वपूर्ण चीजे भोजन, कपड़ा, घर और मोबाइल है। मोबाइल एक महत्वपूण चीज है। लेकिन किसी को अगर नया फ़ोन लेना हो तो उसे उस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी वो भी सही नहीं मिलती। इसी बात पर विचार करके मैंने एक ब्लॉग बनाया जिसमे मोबाइल के बारे में सभी जानकारी दी होगी वो भी हिंदी में जिसकी मदत से छोटे बड़े इंसान को पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी और वे अपने लिए एक अच्छा फ़ोन खरेदी कर सके। मेरे इस ब्लॉग से सभी लोगो को मदत होगी इसी लये बनाया है ये ब्लॉग।
हम क्या करते हैं
इस ब्लॉग पर आने वाले नये मोबाईल कि जानकारी देते है लैपटॉप कि जानकारी प्रदान करते है साथ गैजेट्स accesories कि भी जाकारी देते है इस ब्लॉग अपर आपको टेक रिव्यू उसका अनुभव आपके साथ साझा करते है यह पर आपको टेक्नॉलजी से जुड़ी लाभ और हानि के बारे मे बताते है जिसकी मदद आप नये मोबाईल, लैपटॉप या गैजेट्स आसानी से खरीद सकते है।
इस वेबसाइट पर आपको मिलने वाली जानकारी-
Mobile, Laptop, Gadgets, Accesories, Led TV, Computer Moniter, Home Appliances and more