Oppo K12X: चाइनीज कंपनी ओप्पों जिसको पहचान कि जरूरत नहीं है ओप्पो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिया कुछ न कुछ नया करती है वही इस महीने ओप्पों अपने ग्राहकों के लिए Oppo K12X 5G लॉन्च कर रही जो बहुत जल्द मार्केट मे दस्तक देगा।
Table of Contents
Oppo K12X 5G Launch date In India
ओप्पों का यह बहुत ही जल्द मार्केट मे धूम मचाने के लिए तैयार है ऑपपो ने Officially Flipkart पे टीज़र लॉन्च करके इस फोन कि लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है यह इसी महीने के अंत मे 29 July 2024 को Flipkart पे लॉन्च होने जा रहे है।
Oppo K12X 5G Specification
- Display- 6.67 inch, OLED स्क्रीन जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 395 ppi, स्क्रीन Brightness 2100nit,120 Hz Refresh Rate और पंच होल डिस्प्ले के साथ।
- Design- डिजाइन कि बात करे तो यह फोन लाइट वैट फोन रहेगा, इस फोन का weight 186 g जो बहुत ही काम है इस फोन कि Thickness: 7.68 mm है वही Dimensions 75.6 x 162.9 x 7.68 mm है।
- Camera- इस फोन मे प्राइमेरी कैमरा 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera है जिसमे 50 MP f/1.8 (Wide Angle) कैमरा और 2 MP f/2.4 (Depth Sensor) कैमरा with autofocus कैमरा है इस कमरे से आप 1080p @ 30 fps FHD तक विडिओ रिकार्ड कर सकते है
- Front- इस फोन मे सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट मे 16 MP f/2.4 Wide Angle का कैमरा दिया गया है जिस्म आप बेहतर क्वालिटी कि फोटो और विडिओ बना सकते है और साथ मे 1080p @ 30 fps FHD से फ्रन्ट कमेरे से विडिओ बना पाएंगे।
- Processor- Oppo K12X 5G मे Qualcomm Snapdragon 695 Chipset का प्रोसेसर दिया जा रहा है जो गेमिंग को दौरान मोबाईल जो गरम वा हैंग होने से बचाता है और इसमे CPU 2.2 GHz, Octa Core Processor, GPU Adreno 619 भी है।
- Storage- Oppo K12X बिग स्टॉरिज के साथ आ रहा है जिसमे आपको RAM 8GB और स्टॉरिज 256GB मिल रहा है इतनी स्टॉरिज मे आप बहुत सारे गेमिंग अप्प्स और गॅलरी मे फ़ोटोज़ व विडिओ रख पाएंगे।
- Battery&Charger- इसमे फोन बिग बैटरी 5500 mAh मिल रही है जिसको चार्ज करने के लिए 80W Fast charging USB Charging सपोर्ट दिया जा रहा है।
- Fingerprint Sensor- इस फोन मे Fingerprint Sensorसामने Display मे दिया जा रहा है
- Nerwork- इस फोन मे नेटवर्क 5G CONNECTIVITY है।
- Colors- Breez Blue, Midnight Violet
Oppo K12X 5G Price In India
Oppo K12X 5G के फीचर और स्पेसिफिकैशन को देखर लगता है कि इस फोन कीमत ज्यादा होने वाली है पर रिपोर्टें के आधार पर फोन कि कीमत लगभग RS. 15990 होने वाली है। जो इस फोन हिसाब से ठीक है ।
और ज्यादा देंखे-