Vivo X200 Series Launch Date In India, भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा

Vivo X200: टेक कंपनी Vivo ने X200 सीरीज मार्केट मे उतार दिया है इस सीरीज मे कंपनी X200 और X200प्रो लॉन्च करने जा रही है। वही X200प्रो मे 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। जिसे कंपनी ने जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ मिलकर बनाया है। वही कंपनी ने यह भी बताया है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा रहेगा।

vivo X200
vivo X200

Vivo X200 Launch Date In India

Vivo X200 सीरीज 12 दिसम्बर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। जिसे आप अनलाइन flipkart और Vivo कि अफिशल वेबसाईट से खरीद सकते है। और साथ मे इस सीरीज का लाइव ईवेंट विवों के अफिशल YouTube ओर देक सकते है।

 X 200

Vivo X200 Expected Specification

Vivo के इस सीरीज मे कुछ फीचर बेहतरीन होने वाले है जो आपकी सोशल लाइफ को बदल देगा। इस फोन मे खास बात यह है इसमे ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा रहेगा। दूसरा इस फोन खासियत इसमे डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर होने वाला है जो लेटेस्ट फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करेगा है। इसके अलावा इसमें एडवांस वीवो V3+ इमेजिंग प्रोसेसर भी रहेगा।

  • Display: विवों X200 स्मार्टफोन सीरीज के बेस वैरिएंट X200 में 6.67 inches, Amoled डिस्प्ले और 120Hz, 4500 nits peak के साथ लॉन्च हो रहा है। वही विवों X200 प्रो मे 6.78 inches का LTPO AMOLED जिसमे 1B Colors,  120Hz और 4500 nits peak होने कि उम्मीद है।
  • Camera: Vivo X200 मे कमेरे की बात करे तो इसमे 50MP OIS Sony IMX921 मैन कैमरा वही 50MP ultra-wide lens और 50MP Sony IMX882 telephoto sensor रहेगा। वही विवों X200 प्रो मे प्राइमेरी कैमरा 50MP OIS Sony LYT-818 और 50MP ultra-wide sensor, साथ मे इंडिया का पहला 200MP Zeiss APO telephoto sensor दिया गया है और V3+इमेजिंग प्रोसेसर भी रहेगा।
  • Selfie Camera: विवों X200 और X200 प्रो मे सेल्फ़ी के लिए दोनों फोन मे 32MP का सेल्फ़ी कमरा दिया है जो सेल्फ़ी के बेहतर और आकर्षक बनाते है।
  • Processor: विवों X200 और X200 प्रो मे लैटस्ट Dimensity 9400 chipset मिलने कि उम्मीद है यह इस मोडेल का upgraded वर्ज़न है।
  • Software: विवों कि इस सीरीज मे ऑपरेटिंग सिस्टम  Funtouch OS 15 और Android 15 होने कि उम्मीद है।
  • बैटरी और चार्जर: विवों X200 मे 5800mAh कि बिग बैटरी मिलने वाली है साथ मे चार्ज करने के लिए 90 वाट का चार्जर मिलने वाला है वहीं, वीवो X200 प्रो में 6000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंगमिलने का उम्मीद है।

Vivo X200, X200 Pro Expected Price

विवों की इस सीरीज कि प्राइस अभी तक सामने नहीं आई है 91mobiles,com के अनुसार विवों X200 बेस वेरीअन्ट कि प्राइस 65,999 जिसकी Storage 12GB+256GB, वही सेकंड वेरीअन्ट 16GB+512GB जिसकी प्राइस 71,999 होने कि उम्मीद है।

इस सीरीज का प्रो वेरीअन्ट Vivo X200 Pro कि प्राइस 94,999 वही स्टॉरिज 16GB+512GB होने कि उम्मीद है

यह भी पड़े –

Redmi Note 14 Series का धमाका उतार दिए एक साथ 3 मोडेल जाने Redmi Note 14 Launch Date, Expected Feature

Oppo K12X 5G Launch date In India: Oppo का ये फोन लॉन्च होते ही मार्केट मे मचा देगा धूम,जाने कब होगा लॉन्च।

Leave a Comment