Redmi Note 14 5G Series: शाओमी ने Redmi Note 14 Series मार्केट मे उतार दिया है इस सीरीज मे रेडमी के तीन मोडेल Redmi Note 14, Redmi Note 14Pro और Redmi Note 14Pro Plus रहेगा। अगर आप भी रेडमी के फोन खरीदने के इच्छुक है तो बने रहे हमारे साथ इस लेख के अंत तक।
Table of Contents
Redmi Note 14 Series Launch Date
Redmi Note 14 Series 09 को दिसम्बर को लॉन्च होगा, शाओमी ने इस बात कि जानकारी ट्विटर हैन्डल अकाउंट एक्स पर दी है 09 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे लॉन्च लाइव स्ट्रीम के जरिए यह सीरीज लॉन्च होगी।
Redmi Note 14 Specification
रेडमी नोट 14 में कई दिलचस्प फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। मॉडल में एक स्लीक बॉडी और एक सॉफ्ट, राउंडेड कैमरा मॉड्यूल रहेगा। यह हैंडसेट तीन कलर मे उपलब्ध होगा, स्टारी व्हाइट, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराए जाने की खबर है।
रेडमी नोट 14 में 6.67 सुपर अमोलेड डिस्प्ले साथ मे 120Hz रिफ्रेश रहेगा। स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080×2400 और 2100nits पीक ब्राइट्निस और साथ मे Corning Gorilla Glass 5 पर्टेक्शन मिलेगी।
वही रेडमी नोट 14 के प्रोसेसर कि बात करे तो इसमे Mediatek Dimensity 7025 Ultraदिया जा रहा है वही यह एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। कपू Octa-core (2×2.5 GH), GPU IMG BXM-8-256 होगा ।
विडिओ और फोटो के लिए इस 50 MP प्राइमेरी कैमरा दिया गया है वही 2 MP, f/2.4, (macro) लेंस और सेल्फ़ी के लिए 16 MP का कैमरा फ्रन्ट मे दिया जा रहा है और 1080p@30fps तक विडिओ रिकार्ड कर सकते है।
रेडमी नोट 14 मे डाटा और डाक्यमेन्ट स्टॉरिज करने के लिए इस फोन मे 8+128GB और 8+256GB तक मेमोरी राम मिल सकती है।
वही इस फोन मे 5110 mAh जिससें आप लंबे समय तक गेमिंग का मजा ले सकते है और इसको चार्ज करने के लिए 45W वाट का Type-C चार्जर दिया जा रहा है।
Redmi Note 14 Pro Specification
रेडमी नोट 14 प्रो भी कुछ दिलचस्प फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। सबसे पहले, हैंडसेट में रियर पैनल पर एक नया स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें वीगन लेदर फिनिश होगा जो बाकी स्मार्टफोनएस से अलग दिखेगा। प्रो प्लस वेरिएंट की तरह, मॉडल में भी AiMi के साथ कई AI फीचर्स दिए गए हैं।
रेडमी नोट 14 प्रो 6.67 inches का AMOLED डिस्प्ले 68B colors और रिफ्रेश 120Hz, 3000 nits पीक ब्राइट्निस, जिसका रेसोल्यूशन 1220 x 2712 pixels और (446 ppi density) साथ मे इस फोन मे Corning Gorilla Glass Victus 2 कि पर्टेक्शन भी मिलती है।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे इस फोन मे Mediatek Dimensity 7300 Ultra (4 nm) और Octa-core (4×2.5 GHz) और इस एंड्रॉयड 14 बेस्ड वर्ज़न रहेगा। वही इस फोन मे इन्टर्नल स्टॉरिज कि बात करे इसमे 8GB RAM और 512GB तक इन्टर्नल स्टॉरिज होगी।
वही फोटो और विडिओग्राफी के लिए प्राइमेरी कैमरा 50 MP साथ मे f/1.5, का वाइड ऐंगल, 8 MP का अल्ट्रवाइड कैमरा, 2 MP का मैक्रो लेंस जो फोटो और विडिओ को और आकर्षक बनाते है। सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट मे 20 MP का कमेरे और f/2.2 का वाइड ऐंगल और साथ मे HDR panorama मोड के साथ।
रेडमी नोट 14 प्रो मे 5500 mAh कि बैटरी साथ मे 40 वाट का फास्ट वाइर्ड चार्जर। 162 का डिमेन्शन, 190g वजन और IP68 रेटिंग, फिंगर प्रिन्ट सेन्सर अन्डर डिस्प्ले।
Redmi Note 14 Pro Plus Specification
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में कुछ प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा: ग्रीन, पर्पल और मिडनाइट ब्लैक। हैंडसेट Xiaomi की अलाइव डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आएगा। फोन पर्पल कलर ऑप्शन में वीगन लेदर फिनिश और ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ ग्लास बैक के साथ लॉन्च हो रहा हा।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसका 1220×2712 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। स्क्रीन में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 3,000nits तक की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च होगा। रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में Qualcomm Snapdragon 7s जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 720 GPU होने की खबर है। मॉडल में 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। इस फोन में फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बैटरी मिलने वाली है। इस फोन में IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर और ब्लूटूथ 5.4, WiFi 6, GPS+ GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट , फोन का वजन 210.8 ग्राम तक हो सकता है।
Redmi Note 14 Series Expected Price
कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से माने तो Redmi Note 14 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये से शुरू हो सकती है। 128GB और 256GB स्टोरेज वाले 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो सकती है।
वही रेडमी नोट 14 प्रो 8GB RAM + 128GB की कीमत 28,999 और 8+256GB के कीमत रुपये 30999 तक होने कि उम्मीद है
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस तीन वेरीअन्ट मे उपलब्ध होगा 8+128GB जिसकी प्राइस 34999 और 8+256GB जिसकी प्राइस 36999 इस के सबसे बड़े वेरीअन्ट कि कीमत जो 12GB RAM + 512GB जिसकी प्राइस 39,999 तक होने कि उम्मीद है।
यह तीनों वेरीअन्ट ई-कॉमर्स वेबसाईट Amazon पर 09 दिसम्बर को सेल के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही अफिशल वेबसाईट Xiaomi पर भी सेल होंगे। आप आसानी से 09 दिसम्बर को इन मोबाईल को सेल मे खरीद सकते है।
Read more: