Poco M7 Pro 5G: पोको 17 दिसम्बर को दो स्मार्टफोन लॉन्च कर रही Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G, Poco C75 5G के बारे सारी डीटेल आप दूसरे आर्टिकल पर जाकर पढ़ सकते है। आज हम बात करते पोको M7 प्रो के बारे मे, बने रहे आप हमारे साथ अंत तक, ताकि आप जाने ले की इस फोन मे क्या फीचर और क्वालिटी जिस कारण आप इस फोन को खरीद सके।
Table of Contents
Poco M7 Pro 5G Launch Date In India
Poco M7 Pro 5G 17 दिसम्बर को लॉन्च हो रहा है जो ई कॉमर्स वेबसाईट flipkart लॉन्च पर होगा। इस फोन आप आसानी से flipkart से घर बैठे ऑर्डर करके मँगवा सकते है।
Poco M7 Pro 5G Specification
- Display: इस फोन मे आपको 6.67 inch FHD+ GOLED LED साथ मे 120Hz का रिफ्रेश मिलने वाला है और 92.02 पर्सेन्ट स्क्रीन बॉडी रैशीओ, इसी के साथ स्क्रीन कि ब्राइट्निस बढ़ाने के लिए 2100nits पीक ब्राइट्निस मिल रही है। और Corning Gorilla Glass 5 की पर्टेक्शन भी मिल रही है ।
- Camera: Poco M7 Pro 5G मे बैक साइट ड़ुआल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50 MP SOny LYT-600 OIS Dual Camera मिलने कि उम्मीद है वही फ्रन्ट मे सेल्फ़ी के लिए 20 MP सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा जिससे आप आसानी सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग कर सकते है ।
- Processor: पोको का यह फोन Xiaomi HypersOS, Android 14 पर वर्क करेगा। वही इस फोन मे जान डालने के लिए इसमे MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया जा रहा है जो बेहतरीन परफॉरमेंस के सेह आपके मोबाईल के हैंग होने और गेमिंग के लिए स्मूथली काम करता है ।
- Storage: इस फोन मे 16GB RAM और 128GB स्टॉरिज होने कि उम्मीद है वही इस फोन मे 8GB RAM turbo दी जा रही है।
- Battery & Charger: पोको के इस फोन दमदार लंबे समय चलने के लिए 5110mAh कि बैटरी होने कि उम्मीद है वही इस फोन को चार्ज करने 45वाट का चार्जर भी दिया जा रहा, जो बैटरी कम समय ज्यादा चार्ज करता है।
- Design: डिजाइन के बात करे तो इसमे 7.99 mm स्लिम बॉडी प्लस ड़ुआल टोन डिजाइन देखने के मिलेगी। वही फोन के बैकसाइट मे ड़ुआल कैमरा सेटअप और फ्लैशलाइट कि डिजाइन दी गई है। और इस फोन कि सबसे अच्छी खासियत ये इसमे finger print sensor सामने स्क्रीन पर दिया जा रहा है।
- Color: यह फोन मार्केट मे थ्री कलर मे लॉन्च किया जा रहा है, जिसमे Lunar Dust ,Lavender Frost & Olive Twilight शामिल है ।
- पोको के इस फोन मे Dual Stereo Speaker, Dolby Atmos और 3.5 mm औडियो जैक, और साथ मे 300% सुपर वॉल्यूम Boost Mode दिया जा रहा है।
Poco M7 Pro 5G Expected Price
Poco M7 Pro 5G की प्राइस कि जानकारी सामने आई नहीं पर खबरों के अनुसार इस फोन कि Price लगभग Rs.13000/- होने कि उम्मीद है वही यह Under 15k मे लॉन्च होने की आशंका है। अगर यह फोन Under 15k मे भी लॉन्च होता है तो यह इस सेगमेंट मे बड़िया किफायती फोन होगा।
Read More-
Poco C75 5G पोको का बेहद सस्ता 5G Phone आठ हजार के Under जाने Feature, Price और Specification
Vivo X200 Series Launch Date In India, भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा