Lenovo Legion 9i Price In India: Lenovo ने Launched किया इंडिया मे First Gaming लैपटॉप 13th जनरेशन प्रोसेसर के साथ प्राइस और स्पेसिफिकैशन लीक्ड

Lenovo Legion 9i: इंडिया मे लेनोवे ने फर्स्ट गेमिंग लैपटॉप लांच किया है यह लेनोवो का Legion 9i मोडेल है जो Intel 13th जनरेशन के साथ आ रहा है साथ मे Nivida Graphics और self contained liquid cooling system मिल रहा है यह लैपटॉप गेमिंग के लिए बहुत बड़िया होने वाला है इस लेख के अंत तक आपको इस लैपटॉप सारी जानकारी प्रदान करते है।

lenovo legion 9i price in india

Lenovo Legion 9i Price In India

Lenovo Legion 9i इंडिया मे बिक्री के लिए उपलब्ध है जानकारी के मुताबिक यह लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाईट, रीटेल स्टोर और lenovo स्टोर पर सेल के लिए मौजूद है इस लैपटॉप को आप 449990 कीमत पर खरीद सकते है। पर अब बात करते है ये लैपटॉप इतना महंगा क्यू है इस लैपटॉप मे क्या इतना खास है जो एप्पल के मैक से भी महंगा है चलिए बात करते है इसके फीचर के जो इस लैपटॉप के महंगा बना रहे है।

Lenovo Legion 9i Specification

  • Display: Lenovo Legion 9i लैपटॉप मे 16 इंच का मिनी एलईडी डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिक्स रेसोल्यूशन 3.2k है यह लैपटॉप थीन बेज़ेल लेस मे है जो इसके महंगे होने का कारण है अगर इसके रिफ्रेश रेट कि बात करे तो इसमे 165Hz मिल रहा है जो इसके स्मूद विजुअल्स के काफी हद तक सही है इस लैपटॉप के डिस्प्ले मे 3ms रिस्पॉन्स टाइम और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
  • Storage: इस लैपटॉप मे 32 GB रैम और 2 TB कि दमदार स्टॉरिज दी गई है जिस कारण गेमर्स ढेर सारे गेम इस लैपटॉप मे स्टोर कर सकते है।
  • Processor: Lenovo Legion 9i मे प्रोसेसर के बात करे तो इसमे  13वीं जेनरेशन का Intel 9i प्रोसेसर दिया गया है।  इसके साथ RTX 4090 16GB GDDR6 या RTX 4080 12GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड दिया जा रहा है और लैपटॉप की परफॉर्मेंस को एन्हैंस करने के लिए इसमें LA2 AI चिप भी दी गई है। 
  • Perfomance: बात करे इस लैपटॉप के परफॉरमेंस कि तो इसमे कोल्डफ्रंट का लिक्विड कूलिंग सिस्‍टम दिया जा रहा है जिससे गेमिंग के दौरान यह लैपटॉप गरम नहीं होगा, इस कारण यह स्मूद रन करेगा।
  • Batery: इस लैपटॉप मे 99.99WHr बैटरी और चार्ज करने के लिए 330W क स्लिम एडाप्टर दिया जा सकता है या फ‍िर 140W का USB-C पावर डिलीवरी एडाप्टर दिया जा सकता है और दावा किया जा है कि इन चार्जर के द्वारा बैटरी 30 मिनट मे 70 प्रतिसत तक चार्ज हो जाएगी।

Lenovo Legion 9i Feature and Price

Model Name Lenovo Legion 9i
Processor 13th Generation Intel Core i9-13980HX
GraphicsRTX 4090 16GB GDDR6 or RTX 4080 12GB GDDR6 graphics card 
Memory32GB
Storage2TB
CameraFHD CAMERA W/DUAL MIC
Operating SystemWindows 11 OS
Battery99.99WHr
power Adapter 330W Slim Adapter or a 140W (USB-C power delivery adapter)
ColorsCarbon Black
Price4,49,990
Lenovo Legion 9i Feature and Price

यह भी पड़े- 5G Mobile Under 15000: बेहतरीन 5G मोबाईल धांसू फीचर के साथ, सिर्फ 15 हजार मे

Redmi 13 Series Launch Date In India: इस दिन लॉन्च होंगे रेडमी के तीन मॉडेल Date और specifications हुई लीक, जाने पूरी Detail

3 thoughts on “Lenovo Legion 9i Price In India: Lenovo ने Launched किया इंडिया मे First Gaming लैपटॉप 13th जनरेशन प्रोसेसर के साथ प्राइस और स्पेसिफिकैशन लीक्ड”

Leave a Comment