Oppo A59 5G Launhced : चाइना की टेक कंपनी ओप्पो ने स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ अपने यूज़र्स के लिए 5G फ़ोन लांच कर दिया है Oppo ने A सीरीज में A59 5Gआज भारतीय बाजार में पेश किया है आज के इस लेख में Oppo A59 5G बारे में आपको सारी जानकारी प्रदान करते है।
Table of Contents
OPPO A59 5G DISPLAY
Oppo A59 5G स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ आ रहा है वही साइज की बात करे तो 6.59 इंच की साइज के साथ ips lcd में आ रहा है जिसका रेसोलुशन 720×612 और पिक्सेल डेंसिटी (269 ppi ) का है इसके अलावा 90hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। Oppo A59 5G फोन में 720 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आ रहा है इसके डिस्प्ले में पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
OPPO A59 5G PROCESSOR
Oppo A59 5G एंड्राइड 13 बेस्ड अपडेटेड वर्जन है color os के साथ लांच हुआ है Oppo के इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलेगा, जो एक गेमिंग प्रोसेसर है I
OPPO A59 5G CAMERA
फोटोग्राफी के लिहाज देखे तो ओप्पो के इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा f.2.2 अपर्चर के साथ 2MP बोका लेंस मिलेगा। वही रियर कैमरा के साथ LED फ्लैशलाइट भी शामिल है इसके साथ वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
OPPO A59 5G BATTERY & CHARGER
ओप्पो के इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप लम्बे समय के लिए मिलेगा। ओप्पो A59 5G में आपको 5000 MAH की बैटरी बैकअप मिलता है। इसके अलावा चार्ज करने के लिए आपको सुपर फ़ास्ट 33W चार्जर का मिलेगा। USB type-C सपोर्ट है। बैटरी फुल चार्ज होने पर लगातार 16 घंटे वीडियो, और 7 घंटे तक गेम खेल सकते है।
OPPO A59 5G PRICE
Oppo A59 5G को कंपनी ने दो कलर में लांच किया है Oppo A59 5G स्टैरी ब्लैक और सिल्क गोल्ड रंगों में आता है और इसकी कीमत 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16999 रुपये है।
OPPO A59 5G AVAILABLITY
Oppo A59 5G को कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को लांच कर दिया है परन्तु ओप्पो बायर्स के लिए ये फ़ोन 25 दिसंबर से ई- कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा। और साथ ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।
OPPO A59 5G LAUNCH OFFERS
Oppo A59 5G की सेल 25 दिसंबर से शुरू हो रही है साथ ही ओप्पो कंपनी क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर दे रही है इसमें आपको ओप्पो कंपनी सिलेक्टेड बैंक के कार्ड पर UP TO 1500 रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है साथ में 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI भी मिल रही है। ये ऑफर आपको SBI Cards, IDFC First Bank, Bank of Baroda credit card, AU Finance Bank and One Card और ओप्पो स्टोर पर भी ये ऑफर मिल जायेगा।
OPPO A59 5G SPECIFICATION
- Model Name – Oppo A59 5G
- Ram – 4GB+6GB
- Internal storage – 128GB
- Android – Android 13 with ColorOS 13.1
- Processor – Octa Core MediaTek Dimensity 6020 7nm
- Display Screen – 6.56-inch (1612 x 720 pixels) HD+ LCD screen, Waterdrop Notch,up to 720 nits peak brightness
- Rear Camera -13MP rear camera with f/1.8 aperture, 2MP portrait camera with f/2.4 aperture, LED Flash
- Selfie Camera – 8MP front, with 2.0 aperture
- Battery – 5000mah
- Charger – 33W SuperVOOC fast charging
- Network Type – 5G supported
- SIM Card – Dual (Nano-Sim )
- Fingerprint Lock – Side-mounted fingerprint scanner
- Face Lock – Available
- Weight: 187g
- Color Option – Starry balck & Silk Gold
3 thoughts on “Oppo A59 5G Launhced, Oppo ने लांच किया पहला सस्ता 5G फ़ोन, देखे फुल specifications”