Poco C75 5G: पोको स्मार्टफोन कंपनी जिसको आज पहचान कि जरूरत नहीं है पोको अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते और किफायती दाम मे स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च करती है। इसी मे एक पोको C75 5G फोन जो जल्द ही मार्केट मे आ रहा है। पोको का यह फोन 5G के लिहाज से स्लिम डिजाइन और काफी सस्ता होने वाला है आइए जानते इस फोन के बारे मे।
Table of Contents
Poco C75 5G Launch Date In India
पोको C75 5G आज 17 दिसम्बर को लॉन्च हो रहा है यह फोन ई कॉमर्स वेबसाईट flipkart और पोको को अफिशल वेबसाईट Xiaomi पर लॉन्च पर होगा, आप इस फोन को अनलाइन और ऑफलाइन शाओमी स्टोर से खरीद सकते है।
Poco C75 5G Expected Price
अगर आप काम बजट मे न्यू 5G फोन कि तलाश मे है तो आपके लिए पोको का यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। पोको का यह फोन सस्ता और किफ़ाती दाम मे आपको लगभग 8000 तक यह फोन लॉन्च होने कि उम्मीद है।
Poco C75 5G Processor
पोको के इस फोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 प्रोसेसर दिया जा रहा है जो एक गेमिंग प्रोसेसर है वही 2 GHz, Octa Core Processor वही यह फोन Android v14 पर स्मूथली वर्क करेगा।
Poco C75 5G Storage
इस फोन मे Ram कि बात करे तो इसमे आपको गेम्स और अप्प्स स्टोर करने के लिए 4 GB Ram और फोन गॅलरी मे फोटो वा विडिओ स्टोर करने के लिए UFS 2.2, 64GB Internal स्टॉरिज दी रही है।
Poco C75 5G Display
इस फोन मे आपको Water Drop Notch डिजाइन मे बिग 6.88 inch, LCD Screen Display मिलने वाली है जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1640 pixels रहेगा। वही इस फोन मे 120 Hz Refresh Rate और 240 Hz Touch संपलिंग रेट और वही ब्राइट्निस 600 nits कि होने वाली है।
Poco C75 5G Camera
पोको के इस फोन मे आपको बैक साइट मे ड़ुआल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे आपको 50 MP का प्राइमेरी कैमरा और 2MP macro sensor दिया जा रहा है वही कैमरा Zomming कि बात करे इसमे आपको HDR, 10x Zoom कि सुविधा मिलने वाली है वही इस ले फ्रन्ट मे आपको सेल्फ़ी के लिए 5MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है जिससे आप आसानी सेल्फ़ी और विएडो काल कर पाएंगे।
Poco C75 5G Battery & Charger
पोको के इस फोन मे आपको लंबे समय तक चलने वाली 5160 mAh कि Battery मिलने कि उम्मीद है जिससे आप लंबे समय तक गेमिंग और मूवीज देख पाएंगे, इसी को चार्ज करने करने के लिए इस फोन मे 18W Fast Charging मिल रहा है जो कम समय मे मोबाईल कि बैटरी को जल्दी चार्ज कर देगा।
Poco C75 5G Specification
- Qualcomm Snapdragon 4s Gen2, 2 GHz, Octa Core Processor WithAndroid v14
- 4 GB Ram & UFS 2.2, 64GB Internal Storage
- Water Drop Notch Design, 6.88 inch, LCD ScreenDisplay with 120 Hz Refresh Rate and 240 Hz Touch Sampling Rate, 600 nits Brightness
- 50 MP Primary Sony Camera, 2 MP Macro Lens, HDR, 10x Zoom & Front Camera is 5 MP with 1080p @ 30 fps FHD
- 5160 mAh Long Battery with 18W Fast Charger
- Side Fingerprint Sensor and 3.5mm audio jack
- ip55 splash proof, water and dust resistant
- height 1.77, widh 77.8, thickness 8.22 and weight 204gm
- 2+4 years security update
- This phone will available in three color Enchanted Green, Aqua Blue & Silver Stardust
- Price Expected Rs.8000/-
यह भी पड़े-
Vivo X200 Series Launch Date In India, भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा